Showing posts with label rajasthani cinema. Show all posts
Showing posts with label rajasthani cinema. Show all posts

Thursday, 9 March 2017

राजस्थानी फिल्म तावड़ो: बॉलीवुड कनेक्शन


 Taawdo the film

जब से तावड़ो फिल्म का निर्माण शुरु हुआ तब से ही राजस्थानी फिल्म के प्रशंसको में एक गजब सा उत्साह देखने को मिल रहा है, इसकी एक तो वजह यह है की यह एक बहुत बड़े बजट की फिल्म है | इसके अतिरिक्त एक कारण यह है की इसमें बहुत से शीर्ष बॉलीवुड के कलाकार भी इसमें शिरकत कर रहे है | वहीँ राजस्थानी भाषा के जानकार भी इस बात को लेकर उत्साह में है की बॉलीवुड जैसी बड़ी इंडस्ट्री का साथ राजस्थानी सिनेमा को यदि मिलता है तो राजस्थानी भाषा को प्रचार प्रसार मिल सकता है.

फिल्म का संगीत


इस फिल्म के ना केवल कलाकार बॉलीवुड से है बल्कि इस फिल्म का संगीत भी बॉलीवुड के सुपरहिट म्यूजिक डायरेक्टर जतिन-ललित के ललित पंडित ने दिया है. हाँ वो ही जतिन ललित जिन्होंने ना जाने कितनी हिट फिल्मो के लिए संगीत दिया है. इनके द्वारा दिए गए संगीत में जो जीता वो सिकंदर, दिल वाले दुल्हनियां ले जायेंगे, राजू बन गया जेंटलमैन, ख़ामोशी इत्यादि प्रमुख है. इस फिल्म के कुछ गाने भी प्रसिद्ध गायक शान के द्वारा गाये गए है.


फिल्म के बॉलीवुड कलाकार


तावड़ो फिल्म के प्रति जो उत्साह देखने को मिल रहा है उसका सबसे बड़ा कारण उसके वो अभिनेता है जिन्होंने ना केवल बॉलीवुड में काम किया बल्कि अपना लोहा भी मनवाया है. इसी कड़ी में सबसे पहले बात करते है इस फिल्म की मुख्य नायिका है मोहबत्ते गर्ल प्रीती झिंगयानी, हाँ वो ही प्रीती झिंगयानी जो शाहरुख़ खान और यशराज बैनर के साथ काम कर चुकी है. इतनी बड़ी अभिनेत्री का इस फिल्म के साथ जुड़ जाना इस फिल्म के लिए और समूचे राजस्थानी सिनेमा के लिए गर्व की बात है. इसके अलावा इस फिल्म में बॉलीवुड के ही प्रदीप काबरा, और पिपली लाइव फेम नत्था और बाल कलाकार डांस इंडिया डांस फेम सचिन चौधरी भी इस फिल्म की मुख्य भूमिकाओं में है
राजस्थान के सभी फिल्म प्रसंशकों को यह फिल्म अवश्य देखनी चाहिए जिससे राजस्थानी सिनेमा को मजबूती मिले और दुसरे अन्य फिल्म निर्माता भी राजस्थानी भाषा की फिल्म बनाने के लिए आगे आयें. इससे हमारी भाषा के प्रति लोगो में आदर भी उत्पन्न होगा और यह करने से राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलवाने में भी मदद मिलेगी          

Follow Taawdo On Social Media

Facebook
Twitter
Instagram
Youtube

Tuesday, 7 March 2017

तावड़ो फिल्म: जतिन-ललित परिचय



बहुचर्चित राजस्थानी फिल्म तावड़ो का संगीत निर्देशन मशहूर फिल्म संगीत डायरेक्टर  ललित पंडित ने किया है. ये वो ही ललित पंडित है जो कि पहले जतिन-ललित की जोड़ी के रूप में  संगीत दिया करते थे. ललित पंडित का इस राजस्थानी फिल्म तावड़ो से जुड़ना पूरी राजस्थान सिनेमा जगत  के लिए एक अत्यंत गर्व की बात है. ललित पंडित के निर्देशन में इस फिल्म का संगीत बहुत ही  मधुर बन पड़ा है. जतिन ललित की जोड़ी ने भारतीय सिनेमा को बहुत से मधुर नगमें दियें है और बहुत सी बड़ी बड़ी फिल्मो का संगीत भी उन्हीं ने दिया है. आइये बात करते है जतिन ललित के इस संगीत यात्रा की.
जतिन-ललित परिचय
जतिन और ललित दोनों भाई है और एक महान संगीत की सेवा करने वाले परिवार से ये सम्बन्ध रखते है. ये जोधपुर के मेवाती घराने के संगीतकार है. ये संगीत मार्तंड पंडित जसराज के भतीजे है, इनके पिता का नाम पंडित प्रताप नारायण है, इन्होने (दोनों भाइयों ने ) गिटार और पियानो की शिक्षा मशहूर संगीत निर्देशक लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल के प्यारेलाल रामप्रसाद शर्मा से ली. इनकी 2 बहिने है सुलक्षणा पंडित और विजेता पंडित. विजेता पंडीत स्वर्गीय संगीत निर्देशक आदेश श्रीवास्तव की पत्नी है.
संगीत का करियर
जतिन-ललित का संगीत निर्देशन का सफ़र 1991 में फिल्म यारा दिलदार से शुरू हुआ , हालाँकि यह फिल्म एक फ्लॉप फिल्म साबित हुई, परन्तु इस फिल्म के एक गाने ‘बिन तेरे सनम’  ने धूम मचा दी. परन्तु इनको पहचान मिली जो जीता वो सिकन्दर के गाने ‘पहला नशा’ से यह रोमांटिक गाना बहुत हिट हुआ और इस गाने ने जतिन ललित को बॉलीवुड के प्रमुख संगीतकारों में खड़ा कर दिया. इस गाने के लिए उन्हें फिल्म फेयर अवार्ड से भी सम्मानित किया गया. जतिन ललित ने शाहरुख़ खान की फिल्म दिलवाले दुल्हनियां ले जायेंगे के लिए संगीत दिया. यह उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई. इन सब के अलावा जतिन-ललित ने मोहब्बतें,कभी ख़ुशी कभी गम,चलते चलते और फन्ना जैसी कई सुपरहिट फिल्मों के लिए संगीत दिया.


अलगाव          
सोलह साल साथ काम करने के बाद जतिन और ललित कुछ व्यक्तिगत कारणों से अलग हो गए और अलग अलग फिल्म का संगीत देने लगे.
अलगाव के पश्चात ललित पंडित ने बहुत से फिल्मो में संगीत दिया है. मशहूर गाना मुन्नी बदनाम हुई  भी ललित पंडित के संगीत निर्देशन में तैयार हुआ . जिसके लिए उन्हें साजिद-वाजिद के साथ फिल्म फेयर अवार्ड भी दिया गया.
तावड़ो से जुड़ाव

हमें अब ललित पंडित का संगीत राजस्थान की फिल्म तावड़ो में भी सुनने जो मिलेगा. इससे हम संगीत की गुणवत्ता का अंदाजा लगा सकते है, ललित पंडित को फिल्म की पटकथा बहुत पसंद आई और इन्होने राजस्थान को ध्यान में रखते हुए इस फिल्म का संगीत तैयार किया है.

तावड़ो फिल्म जो की एक अनुमान के अनुसार राजस्थान की सबसे बड़ी हिट फिल्म होगी, राजस्थान के सिनेमा और राजस्थानी भाषा के लिए एक मील का पत्थर साबित हो सकती है.